किसान सम्मेलन की तैयारियां जोरों परव्यवस्थाओं की जिम्मेदारियाँ सौंपी


चित्तौड़गढ़। श्री प्रताप फाउंडेशन द्वारा आगामी 18 सितंबर को आयोजित होने वाले विशाल किसान सम्मेलन की तैयारियों को लेकर श्री प्रताप फाउंडेशन के स्वयं सेवकों ने भारत बाग चामटी खेड़ा चैराहा प्रताप सेतु मार्ग पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
कार्यक्रम संयोजक गंगा सिंह सजियाली ने बताया कि श्री प्रताप फाउंडेशन द्वारा आगामी 18 सितंबर रविवार को चित्तौड़गढ़ में एक विशाल किसान सम्मेलन का आयोजन किया किया जा रहा है जिसमें पूरे जिले के किसानों को आमंत्रित किया गया है। यह सम्मेलन क्षेत्र के किसानों की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने के साथ-साथ विभिन्न जाति, वर्ग, पंथ, राजनीतिक दल, विचारधारा आदि में बंटे किसानों को सामाजिक स्तर पर एक साथ बैठा कर उनमें आपसी सौहार्द का अहसास करा उनमें वृद्धि के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। प्रताप फाउंडेशन सभी वर्गों के किसानों की सामूहिक आवाज बन कर किसानों को जोड़ने का कार्य कर रहा है। किसान एक व्यापक शब्द है और भारत का अधिकतम जनमानस इससे अपनत्व का भाव रखता है। श्री प्रताप फाउंडेशन द्वारा राज्य में यह चैथा किसान सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इससे पूर्व बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर में किसान सम्मेलन आयोजित किए जा चुके हैं। इस गैर राजनीतिक, सर्व समाज के किसान सम्मेलन में सभी राजनीतिक दलों के विधायक, सांसद, पूर्व विधायक, पूर्व सांसद, सभी राष्ट्रीय दलों के जिलाध्यक्ष, सर्व समाज के प्रबुद्धजनों को आमंत्रित किया गया है। विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए स्वयंसेवकों को जिम्मेदारियाँ सौंपी गई। इस दौरान रणजीत सिंह भाटी, हर्षवर्धन सिंह रुद, तेजपाल सिंह खोर, नरपत सिंह भाटी, गोरधन सिंह भाटी, भंवर सिंह नेतावल गढ़ पाछली, भूपेन्द्र सिंह भाटी, राजदीप सिंह, पुष्पेंद्र सिंह सोलंकी, टिकमपाल सिंह घटियावली, नरेंद्र सिंह राणावत, विक्रम सिंह झालरा, लोकेन्द्र सिंह रुद, मंगल सिंह झाड़ोली, भानु प्रताप सिंह नाहरगढ़ आदि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ