चित्तौड़गढ़ जिले में बरसात का कोटा पूरा, 101 फीसदी बारिश, पढ़े ख़बर

चित्तौड़गढ़ (सलमान)। बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर के चलते बने डीप डिप्रेशन से प्रदेश के कई इलाकों में हल्की से तेज़ बरसात हो रही हैं।
 चित्तौड़गढ़ जिले में बरसात का आंकड़ा 750 एमएम के मुकाबले 760.64 एमएम यानी 101.42 फीसदी हो गया हैं। इस मानसून में एक जून से अब तक सर्वाधिक बारिश 1420 एमएम निम्बाहेड़ा क्षेत्र में हुई हैं। इसके अलावा भैंसरोडगढ़ में 1055, बेगूं में 1011 और बस्सी में 933 एमएम बारिश इस मानसून सीजन में हो चुकी हैं। 
 पिछले 24 घण्टे में बस्सी क्षेत्र में सवा इंच और बेगूं में एक इंच बरसात रिकॉर्ड की गई हैं। बाढ़ नियंत्रण कक्ष से मिली रिपोर्ट के अनुसार बस्सी में 34, बेगूं में 25 चित्तौड़गढ़ में 17, कपासन 14, भैंसरोडगढ़ में 13, डूंगला 15, गंगरार 09, भदेसर 08, निम्बाहेड़ा 03 एमएम बरसात दर्ज की गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ