चित्तौड़गढ़। राजस्थान सरकार के जन अभियोग निराकरण समिति के प्रदेश स्तरिय समिति में उदयपुर संभाग में जन अभियोग निराकरण के लिए डॉ.ललित बोरीवाल को नियुक्त किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य स्तरिय जन अभियोग निराकरण समिति के पुनगर्ठन हेतु राज्यपाल की स्वीकृति पर डॉ.ललित बोरीवाल को उदयपुर संभाग के लिए मनोनीत किया गया है। राजस्थान सरकार की विभिन्न योजनाओं एवं आम जन के विभिन्न अभियोग के बकाया प्रकरणों की स्थिति का आंकलन समीक्षा तथा प्रशासन के सभी स्तरो तथा जिला उपखण्ड पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत नगरपालिका स्तर पर आमजनों समस्याओं संगठनों से प्राप्त परिवादों के समय पर निस्तारण हेतु दिशा निर्देश जारी करना, शिविरों की मोनिटरिंग एवं समीक्षा करना, अभियोग को समयबद्ध तरिके से निस्तारण की कार्यवाही को अंजाम देना आदि कार्यो को करवाने के लिए राजस्थान सरकार की इस समिति के प्रदेश अध्यक्ष पुखराज पाराशर ने बुधवार को जयपुर सचिवालय में कार्यभार ग्रहण करवा कार्य को गति प्रदान करने के निर्देश दिये हैं।
इधर राज्य सरकार की मुख्य सचिव ऊषा शर्मा द्वारा निर्देशीत राज्य संभाग एवं जिला अधिकारियों को समय समय पर जन आभाव अभियोग की जन सुनवाई की जिम्मेदारी की मोनिटरिंग तथा उदयपुर संभाग में जन सुनवाई की कार्यवाही मे राजस्थान लोक सेवाओं के प्रदान गारंटी अधिनियम 2011 तथा राजस्थान जन सुनवाई अधनियम 2012 के प्रवधानो की पालना सुनिश्चित करने का काम डॉ. बोरीवाल को सौंपा गया है। डॉ.बोरीवाल ने बताया कि प्रत्येक स्तरपर लगने वाले जन सुनवाई आभाव अभियोग शिविरों तथा व्यतिगत समस्या के लिए उदयपुर संभाग में हम कार्य करने के लिए संकल्पित है।
0 टिप्पणियाँ