लंपी वायरस के बचाव के लिए सरसी गांव के युवाओं ने तैयार की आयुर्वेदिक दवाई



कनेरा, (दशरथ पिलखेड़ी)। घाटा क्षेत्र के सरसी गांव के युवाओं ने गायों में फेल रही लंपी वायरस की रोकथाम को लेकर आयुर्वेदिक दवाई बनाई हैं। अपने स्तर से इन युवाओं ने गौ सेवा का संकल्प लिया और अपने स्तर से आयुर्वेदिक दवाई बनाने हेतु सामग्री इक्कठी करके दवाई को तैयार किया है। अंकित धाकड़, सुनील ठना, दीपक धाकड़, ने बताया की इस पुनीत कार्य हेतु हमारे परिवार के साथ साथ हमारे कई दोस्त लोग भी शामिल है। बाजार से दवाई हेतु गुड़, हल्दी, मुलेठी, काले तिल, काली मिर्च, जौ का आटा, देशी घी, सनाय पत्ती, आंवला, अजवाइन, नीम गिलोय आदि चीजों से करीब छह सौ लड्डू बनाकर तैयार किए हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ