चित्तौड़गढ़, (सलमान)। जिले में इस बार मानसून में अच्छी बरसात होने से जिले के लगभग सभी जलाशय लबालब हो गई हैं। जिले की औसत बारिश का आंकड़ा भी पार हो गया है। बंगाल की खाड़ी में संभवतया इस मानसून का आखरी लो प्रेशर बनने के चलते आगामी 2-3 दिन तक इसका असर देखने को मिल सकता हैं। इस दौरान कई जगहों पर हल्की से तेज बरसात होने की संभावना हैं। चित्तौड़गढ़ जिले में करीब 104 फ़ीसदी बारिश अब तक रिपोर्ट की जा चुकी है। इसके साथ ही पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक बारिश भैंसरोडगढ़ में दर्ज की गई है।
विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार भैंसरोडगढ़ में 26, निम्बाहेड़ा 25, चित्तौड़गढ़ 15, बेगूं व गंगरार 16-16, राशमी व कपासन 13-13, बस्सी 12, भदेसर व भोपालसागर 09-09, डूंगला 04 एमएम बरसात गुरुवार सुबह 8 से शुक्रवार सुबह 8 बजे तक दर्ज की गई।
चित्तौड़गढ़ जिले की औसत बरसात 730 एमएम के मुकाबले 783.27 एमएम बरसात रिकॉर्ड की गई। जिले में अब तक 104.44 फीसदी बरसात हो चुकी हैं।
0 टिप्पणियाँ