पिकल बॉल राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में चित्तौड़गढ़ का धमाकेदार प्रदर्शन


चित्तौड़गढ़। जिला पिकल बॉल एसोशिएशन अध्यक्ष शरद गंगवार व सचिव डाक्टर अरुण चौधरी ने बताया कि सुमेरपुर में आयोजित राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में चित्तौड़गढ़ का प्रदर्शन अच्छा रहा। टीम मैनेजर गोपाल चोखड़ा ने बताया कि टूर्नामेंट में कुल 17 केटेगरी में कुल 215 प्रतिभागियों ने जयपुर, भीलवाड़ा, पाली, बीकानेर, अजमेर, चित्तौड़गढ़ के लगभग 20 जिलों से भाग लिया। जिसमें चित्तौड़गढ़ से भाग लेने वाले खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुये 3 गोल्ड 4 सिल्वर 6 कांस्य मेडल प्राप्त कर चित्तौड़गढ़ को कुल पदकों में 13 पदक जीत राज्य में तीसरे स्थान पर स्थापित किया।
सुमेरपुर उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ब्रिजेश सोनी जो पूर्व में चित्तौड़गढ़ में भी पद स्थापित रहे ने विशेष कर चित्तौड़गढ़ से भाग लेने वाले प्रतिभागियों का स्वागत किया एवं शुभकामनाएँ दी। टूर्नामेंट के दोरान खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया।
चित्तौड़गढ़ एडीएम गीतेश मालविया ने टेलीफोन पर बात करते हुवे खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल सिंगल में शरद गंगवार, गोल्ड मेडल डबल्स में शरद गंगवार व अमरजीत सिंह चड्डा जोडी महिला डबल्स में वर्षा अग्रवाल एवं शिव कंवर सीकर जोड़ी ने जीत कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया।
सिल्वर मेडल डबल्स में डाक्टर गजेन्द्र जादौन एवं डाक्टर नीरज निगम जोडी मिक्स डबल्स में नीरज अग्रवाल एवं वर्षा अग्रवाल जोडी ने सिल्वर मेडल जीता।
कांस्य पदक में सीए अर्जुन मूँदड़ा एवं राजेश खण्डेलवाल जोडी अंडर 19 में इरशाद, नीरज अग्रवाल आदित्य सक्सेना एवं डाक्टर राकेश कटेवा, जोडी ओपन सिंगल में अर्पित ओझा ने कांस्य पदक प्राप्त किया।
सीए अर्जुन मूँदड़ा ने बताया की समापन समारोह में ब्रह्मा कुमारी बहनों के मुख्य आतिथ्य में पदक व सर्टिफिकेट देकर पिकल बॉल नए खेल खेलने वालो को आशीर्वाद दिया।
शरद गंगवार ने बताया कि राजरायल्स पिकल बॉल एसोसिएशन के तत्वाधान में पिकल बॉल का राज्य स्तरीय टूर्नामेंट अश्विनी वाधवा, अध्यक्ष शिव कँवर, सचिव अर्जुन खोटिया, राजरायल्स पदाधिकारियों व प्रायोजित आस्था वैदिक संस्थान सुमेरपुर नरेन्द्र एवं कमलेश आस्था ने किया व टूर्नामेंट में अच्छे आयोजन एवं व्यवस्थाओं की सराहना की।
टूर्नामेंट में गोपाल चौखडा, आदित्य सक्सेना, गिरधारी लाल, अर्णव, अर्पित, युवराज, मोहित, यश आदि ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। सीए अर्जुन मूँदड़ा ने पिकल बॉल टूर्नामेंट में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों में समन्वय बिठा कर रणनीतिक खेल खेलने के गुर साझा किए। बताया कि टूर्नामेंट में लोगों की रुचि को देखते हुवे व विशेष कर बच्चों में उत्साह देखने को मिल रहा था व चित्तौड़गढ़ में यह टूर्नामेंट पिकल बॉल खेल के लिए मील का पत्थर साबित होगा। आने वाले समय में पिकल बाल एक जनप्रिय खेल के रूप में  बढ़ेगा व सभी का आभार प्रकट किया व ज़िला क्लब का भी आभार प्रकट किया कि खेल को प्रोत्साहित किए जाने हेतु सदस्यों एवं खिलाड़ियों को समय-समय पर क्लब द्वारा पूरा सहयोग प्रदान किया जा रहा हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ