चित्तौड़गढ़। लंपी वायरस से पीड़ित गौमाता के लिए बाबा का रास्ता (एनपीएच) संस्था के प्रमुख मनोज शर्मा, रवि कान्त त्यागी, आरीफ सैफी के निर्देशन में संस्था के प्रतिनिधि रवि बैरागी एवं शिव लाल भोई द्वारा स्वामी विवेकानन्द युवा संस्थान संरक्षक एवं विधायक चंद्रभान सिंह आक्या की उपस्थिति में सोमवार को स्वामी विवेकानंद युवा संस्थान को छिड़काव करने वाली 10 मशीनें व दवाईयाँ भेंट की गई। आक्या ने संस्था का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे समय में संस्था द्वारा किया गया कार्य नेक है व निश्चित ही यह गौ माता की सेवा व उनके बचाव में कारगार साबित होगा व अन्य संस्थाओ को प्रेरणा देने का कार्य करेगा।
स्वामी विवेकानंद युवा संस्थान से संस्था के कोषाध्यक्ष रवि विरानी, जिला संयोजक किशन गुर्जर, वर्ड पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष खुशपाल सिंह, विशाल रजक आदि उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ