नेहरू गार्डन में आयोजित पंचायत सहायकों की बैठक में विशिष्ट अतिथि के रुप में राजस्थान सरकार के विश्व धरोहर संरक्षण एवं प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष मंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत को बैठक में आमंत्रित किया गया। बैठक में पंचायत सहायत संघ के पदाधिकारियों द्वारा राज्यमंत्री जाड़ावत का माल्यार्पण कर उपरणा ओढा कर साफा बंधवा कर स्वागत किया गया। राज्यमंत्री को प्रदेश महामंत्री सम्पत लाल जाट ने पंचायत सहायकों की समस्याओं से अवगत कराया और पंचायत सहायकों की मुख्य मांग नियमितीकरण की रखी गई।
राज्यमंत्री जाड़ावत ने पंचायत सहायकों की समस्याओं को सुनकर मुख्यमंत्री के समक्ष रख कर अपनी तरफ से मुख्यमंत्री को जिले एवं राज्य के समस्त पंचायत सहायको की आने वाली समस्याओं का निराकरण कराने के लिए आश्वस्त किया। मंत्री ने कहा कि राजस्थान के संवेदनशील मुख्यमंत्री आपके कार्य को अति शीघ्र कर गति देंगे ऐसा मुझे विश्वास है और आपकी जो शिक्षा विभाग मे ’स्क्रीनिंग और अडोप्टींग कर संविदा सेवा नियम 2022 के तहत नियमित करने का जो वादा मुख्यमंत्री ने आपके समक्ष किया उसको पूरा करवाने की पूरी कोशिश करूंगा।
मंत्री जाडावत ने 16 सितंबर को मुख्यमंत्री का निम्बाहेड़ा चित्तौड़गढ़ में प्रस्तावित कार्यक्रम में संगठन के पदाधिकारियों को मुख्यमंत्री से मिलने के लिए कहा और कहा कि मैं खुद आपके साथ रहूंगा और आपकी मुलाकात मुख्यमंत्री से करवाउॅंगा। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री सम्पतलाल जाट ने बताया कि आगामी 14 सितंबर को जिले के समस्त पंचायत सहायकों को जयपुर में प्रदेश स्तरीय आंदोलन में शामिल होने के लिए आव्हान किया गया।
बैठक को जिला महामंत्री प्रकाश तम्बोली, संगठन मंत्री मुकेश तिवारी, द्वारकाधीश सोनी, ब्लॉक अध्यक्ष हिम्मत सिंह भाटी, मधुसुदन भट्ट, रामेश्वर लाल गायरी, डालचंद जाट, मिठू लाल मेनारिया, मुन्ना लाल साहू, रमेश लोहार, किशन सिंह चुंडावत, शैतान सिंह, जगदीश वैष्णव , दिनेश खटीक, मोनिका तिवारी, कृष्णा तिवारी, कमला जाट, करुणा जोशी, उमा मंडलिया, मेराज शेख, सरिता सुथार, चेतना शर्मा, पुनम सोनी, रेखा कुमावत, गंगा गुर्जर, सीता अग्रवाल, आशा डाड, डिम्पल विजयवर्गीय, उषा शर्मा, आदि पदाधिकारी व सदस्यगण मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ