चित्तौड़गढ़। 15 सितम्बर को बड़ी शानो शौकत के साथ मुस्लिम एकता ग्रुप मोहर मंगरी के निवासियों ने 40वें के मोहर्रम पर छोटी मेहंदी का जुलुस निकाला जिसमें बस्ती के लोगो ने जगह जगह छ्बीले लगाई। ढ़ोल ताशे के साथ युवाओं ने अखाड़ा पार्टी में प्रदर्शन करते हुए करबत दिखाये।
कोविड काल के चलते पिछले दो वर्षों से बंद उत्सवों के वापस शुरू होने पर लोगों में उत्साह रहा। छोटी मेहंदी शरीफ में लोगों ने फातिया लगाकर मन्नते मांगी। इस मौके पर कोतवाली जाप्ता भी तैनात रहा ओर प्रशासन का भी सय्योग रहा। इस मौके पर सद्दाम हुसैन, शाहिद हुसैन, साहिल, यामीन, फरीद, नदीम, वसीम, साजिद, समीर, शाहरुख, आवेश, अल्ताफ भाई, अकरम भाई, शेरू भाई, सदीक मंसूरी सहित मुस्लिम एकता ग्रुप के सदस्य उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ