चित्तौड़गढ़। स्थानीय लोगों द्वारा रोजगार की मांग को लेकर हिदुस्तान जिंक के बाहर धरने पर बैठे हैं। धरना स्थल पर पांच लोग भूख हड़ताल पर बैठे हैं। शनिवार को भूख हड़ताल पर बैठे पन्ना लाल जाट, रमेश जाट, मोहन बैरवा, अजय जाट व कैलाश जाट निवासी आजोलिया का खेड़ा की तबियत बिगड़ने पर पुठोली अस्पताल से मेडिकल टीम धरना स्थल पहुंची और उनका चेकअप किया। इस दौरान भूख हड़ताल कर रहे पांच लोगों को ड्रिप चढ़ाई गई। इधर स्थानीय लोगों का कहना हें कि स्थानीय लोगों को जिंक द्वारा रोजगार नही दिया जा रहा हैं, उनकी जमीनें भी अव्याप्ति कर ली और उन्हें रोजगार भी मुहैया नही करवाया जा रहा हैं। स्थानीय क्षेत्र के करीब आधा दर्जन गांवों के कई लोग रोजगार के लिए इधर उधर भटक रहे हैं। उन्हें जिंक द्वारा रोजगार नही दिया जा रहा हैं। जिला प्रशासन और जिंक प्रबन्धन को स्थानीय लोगों को रोजगार देने को लेकर ज्ञापन भी दिए गए लेकिन इस ओर ध्यान नही दिया जा रहा हैं। शनिवार शाम को भूख हड़ताल पर बैठे अजय जाट की तबियत ज्यादा बिगड़ने से तहसीलदार की मौजूदगी में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
0 टिप्पणियाँ