चित्तौड़गढ़, (सलमान)। राजस्थान अधीनस्थ कम्प्यूटर कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष गौत्तम सोनी के नेतृत्व में आयुक्त एवं संयुक्त शासन सचिव सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग राजस्थान सरकार को मार्फत संयुक्त निदेशक सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग चित्तौड़गढ़ को विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।
जिलाध्यक्ष द्वारा बताया गया कि राजस्थान अधीनस्थ कम्प्यूटर कर्मचारी संघ राजस्थान एवं सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग जयपुर के मध्य दिनांक 30 सितम्बर 2021 को हुए लिखित समझौते को 15 सितम्बर 2022 तक लागू करवाने हेतु ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। 15 दिवस में समझौता पत्र की क्रियान्विति हेतु निवेदन किया गया था परन्तु आज दिनांक तक विभाग द्वारा कोई यथोचित कार्यवाही नहीं की गई। विभाग का संघ की मांगों के प्रति उदासीन रवैया कर्मचारियों के हित के प्रति स्पट कुठाराघात प्रतीत होता है। यदि 15 सितम्बर से पूर्व संघ की मांगों पर कठोर कदम नहीं उठाये गये तो राजस्थान अधीनस्थ कम्प्यूटर कर्मचारी राजस्थान विभाग के विरूद्ध वादा खिलाफी आक्रोश आंदोलन प्रारम्भ करेगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग जयपुर की होगी। विभाग द्वारा वादा खिलाफी करने के कारण आई.टी. के समस्त कार्मिकों में आक्रोश है।
यह जानकारी आई.टी. यूनियन के मीडिया प्रभारी विजय कुमार वर्मा ने दी।
0 टिप्पणियाँ