चित्तौड़गढ़। कपासन में आयोजित ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण ओलंपिक वालीबॉल महिला में बनाकिया कलां वर्सेस निंबाहेड़ा के बीच फाइनल मैच खेला गया जिसमें बनाकिया कलां उप विजेता रही। कबड्डी में नेहरु युवा केंद्र चित्तौडगढ से सम्बद्धता स्वामी विवेकानंद युवा मंडल बनाकिया कलां 42-32 से हथियाना को हराया टीम प्रभारी रामेश्वर लाल अहीर, कप्तान संजय सुखवाल के नेतृत्व में खिलाड़ी नारायण अहीर, राकेश गाडरी, नारायण अहीर, राहुल, सुखवाल विकास अहीर, राजू लोहार, राधेश्याम अहीर सभी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया और टीम को जीत दिलाई। शूटिंग वॉलीबॉल में स्वामी विवेकानंद युवा मंडल बनाकिया कलां वर्सेस सुरपुर जिसमें बनाकिया कलां ने सुरपुर को 15-0,15-7 से हराया वालीबॉल टीम प्रभारी कैलाश जाट, कप्तान कालू स्वर्णकार और खिलाड़ी रामेश्वर लाल अहीर, गोविंद अहीर, राहुल कुमार काबरा, दीपक कुमार काबरा, सौरभ स्वर्णकार, शुभम स्वर्णकार, देवीलाल कुमावत सभी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत दिलाई। सरपंच कालूराम अहीर, बद्रीलाल अहीर, किशन शर्मा, मुरलीधर काबरा, भेरुलाल अहीर, जगदीश सोनी, कमलेश सोनी और अन्य ग्रामवासी बनाकिया कलां ने टीम का उत्साह वर्धन किया। साथ ही जेकेएस नेहरू युवा मंडल तुर्कियाखुर्द इनडायरेक्ट वालीवाल में उपविजेता रहा।
टीम कप्तान नारायण के नेतृत्व वाली टीम में मुकेश, रज्जाक , लोकेश ने अच्छा प्रदर्शन किया। वही राजू भील, पुरण, टीम का हिस्सा रहे कार्यक्रम के दौरान कपासन राष्ट्रीय युवा स्वंय धर्मंराज जाट उपस्थित थे।
नेहरू युवा केन्द्र चित्तौड़गढ़ द्वारा खेलो के विकास के लिए समय-समय पर करवाया गए। प्रतियोगिता एवं खेल किट वितरण के सहयोग से गांवों में खेलो का विकास हुआ है जो ग्रामीण ऑलम्पिक में स्पष्ट देखने को मिला है।
0 टिप्पणियाँ