भाजपा ने लगाया सहकारी समितियों के चुनाव में धांधली का आरोप, सौंपा ज्ञापन




चित्तौड़गढ़। जिले में ग्राम सेवा सहकारी समिति के चुनावो में  प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगत से धांधली करने में संवेदनशील कांग्रेस सरकार दूसरी ओर प्रदेश में गौमाताओ में फैल रहे लंपी वायरस कहर से हजारों गौमाताओं की मौत के प्रति असंवेदनशील है। सरकार की असंवेदनशीलता को लेकर भारतीय जनता पार्टी जिला चित्तौड़गढ़ द्वारा कलेक्ट्री चौराहे पर धरना प्रदर्शन एवं नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। भाजपा जिला सह मीडिया प्रमुख मनोज पारीक ने बताया कि धरने को संबोधित करते हुए राजस्थान सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री चंद कृपलानी ने सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि ग्राम सेवा सहकारी समितियों के चुनाव करवाये जा रहे हैं , जिनमें चुनाव अधिकारी कांग्रेस नेताओ व सत्ता के दबाव में कार्य कर भाजपा  प्रत्याशियों के वैध नामांकन पत्र खारिज कर रहे हैं ।  उक्त आरोप लगाते हुए राज्य के पूर्व  कैबिनेट मंत्री श्रीचंद कृपलानी ने कहा कि निम्बाहेड़ा - छोटीसादड़ी विधानसभा क्षेत्र में स्थित रानीखेड़ा , गादोला , कारुंडा , उंखलिया , गुड़ाखेड़ा , भगवानपुरा तथा छोटीसादड़ी के स्वरूपगंज , जलोदा जागीर , कारुंडा सहित क्षेत्र की ग्राम सेवा सहकारी समितियों में चल रही चुनाव प्रक्रिया में लगे अधिकारी सत्ता पक्ष एवं सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के दबाव में कार्य कर भाजपा प्रत्याशियों के फार्म में कमी निकाल कर अकारण खारिज कर रहे हैं , वहीं कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों के फार्म में कमी होने के बावजूद उन्हें खारिज नहीं करते हुए सुधार कर वैध घोषित करने में लगे हुए हैं । कृपलानी ने ग्राम सेवा सहकारी समितियों के चुनाव में लगे अधिकारियों से चुनाव प्रक्रिया में सत्ता पक्ष के दबाव में कार्य नहीं कर निष्पक्ष चुनाव करने की मांग करते हुए चेतावनी दी है कि यदि चुनाव में चल रही धांधली को रोका नहीं गया तो संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध न्यायोचित कार्यवाही की जावेगी । 
सांसद सीपी जोशी ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा कोऑपरेटिव सेक्टर के चुनाव में भाजपा का दबदबा हैं सरकार को यह सहन नहीं हो रहा है और सरेआम धांधली करने का कार्य कर रही हैं।
भाजपा जिलाध्यक्ष गौतम दक ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि सत्ता के दबाव में सहकारिता मंत्री अपने क्षेत्र में सहकार के स्थान पर अनीति के जय जयकार करवा रहे हैं जो निंदनीय है। 
धरने को संबोधित करते हुए विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने कहा कि सहकारिता मंत्री होने के नाते उदयलाल जी आंजना को सहकार के चुनाव पूरी ईमानदारी एवं पारदर्शिता से निष्पक्ष चुनाव करवाने चाहिए  जिससे जिले में सहकारिता के क्षेत्र में एक अच्छा संदेश जाता। सहकारिता के क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी को मिला अपार समर्थन उनको पच नहीं रहा है। कपासन विधायक अर्जुनलाल जीनगर ने संबोधित करते हुए कहा कि ग्राम सहकारी समितियों के चुनाव में हो रही धांधली के  राजस्थान सहकारी अधिनियम 2001 की धारा 37 के तहत राजस्थान सहकारी सोसाइटी नियम 2003 के नियम 34 ( 2 ) ( 11 ) में ग्राम सेवा सहकारी सोसाइटी ( पैक्स / लैम्पस ) में संचालक मण्डल के निर्वाचन में खड़े होने के लिए किसी भी विद्यालय से 8 वी उत्तीर्ण होने का प्रावधान हैं नाम निर्देशन पत्रों की जॉच करते समय शैक्षणिक योग्यता पर आपत्ती दर्ज कराने पर भी डींडोली एवं कनेरा में सत्ताधारी दल समर्थक के 3 सदस्य 8 वी पास नहीं होने पर भी उम्मीदवारों के नामांकन स्वीकार किये गये जबकि  बिना कारण ही खारीज कर दिये गये एवं सत्ताधरी पार्टी समर्थक नामांकन स्वीकार कर लिए गये । भाजपा चुनाव सम्पन्न करवा रहे अधिकारीयो पर अनावश्यक दबाव बनाकर चुनाव प्रक्रिया में धांधली हो रही है।
आभार भाजपा नगर अध्यक्ष सागर सोनी ने किया संचालन विधी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष प्रदीप काबरा ने किया । इस अवसर पर पूर्व विधायक अशोक नवलखा, आई एम सेठिया, जिला महामंत्री कमलेश पुरोहित, तेजपाल रेगर, उप जिला प्रमुख भूपेंद्र सिंह बड़ौली, राशमी प्रधान दिनेश बुनकर, पूर्व प्रधान प्रवीण सिंह, मण्डल अध्यक्ष सागर सोनी, भंवर सिंह खरड़ी बावड़ी, रोहिताश जाट,  नितिन चतुर्वेदी, मण्डल महामंत्री अनिल ईनाणी, ओम प्रकाश शर्मा, पप्सा टांक, पूरन राणा, कैलाश जाट, शंकर कुमावत, पूर्व उपप्रधान सीपी नामधरानी, रामेश्वर धाकड़, एसटी मोर्चा जिलाध्यक्ष पन्नालाल भील, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष गोटूलाल सुथार विधि प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष प्रदीप काबरा, जिला कार्यालय प्रमुख प्रकाश बोर्ड, आईटी जिला संयोजक राजन माली,  नगर कोषाध्यक्ष लोकेश त्रिपाठी, असमो जिलाध्यक्ष एमडी शेख, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष गब्बर सिंह, पूर्व भाजयुमो जिलाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह, भाजयुमो नगर अध्यक्ष गौरव त्यागी, नवीन पटवारी, जीवन चौधरी, प्रकाश शर्मा, दीपक शर्मा, सीएसबबी डायरेक्टर पृथ्वीपाल सिंह आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ