चित्तौड़गढ़। 18 वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जम्बूरी एवं विद्यालयों व महाविद्यालयों में स्काउट गाइड गतिविधि संचालन हेतु जिला परिषद सभागार चित्तौड़गढ़ में गीतेश श्री मालवीय अति. जिला कलक्टर (प्रशासन) चित्तौड़गढ़ की अध्यक्षता में जिला निष्पादन समिति के अन्तर्गत शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
अति. जिला कलक्टर गीतेश श्री मालवीय ने प्रदेश के स्टेट चीफ कमिश्नर , अतिरिक्त मुख्य सचिव स्कूल शिक्षा एवं शिक्षा निदेशक द्वारा राष्ट्रीय जम्बूरी के संबंध में प्रदत्त निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करने हेतु समस्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों एवं स्थानीय संघ सचिवों को 18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी में सहभागिता हेतु आवंटित लक्ष्य अनुसार प्रति ब्लॉक 2 स्काउट पेट्रोल व 1 गाइड पेट्रोल का पंजीकरण शुल्क मय स्काउट/गाइड व प्रभारी की सूची सहित 30 सितम्बर 2022 स्काउट गाइड जिला मुख्यालय चित्तौड़गढ़ पर पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने जम्बूरी में श्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु पंजीकृत ग्रुपों की तैयारी हेतु ग्रुप स्तर पर पी.ई.ई.ओ., ब्लॉक स्तर पर सीबीईओ एवं जिला स्तर पर सीडीईओ को मॉनीटरिंग के लिये दिशा निर्देश प्रदान किये।
एडीएम प्रशासन ने शिक्षा निदेशक के आदेशों की अनुपालना सुनिश्चित करते हुये समस्त पी.ई.ई.ओ. व मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को जिले के समस्त राजकीय व निजी विद्यालयों व महाविद्यालयों में स्काउट गाइड यूनिट का पंजीकरण कराकर गतिविधि का सक्रिय संचालन करने व मॉनीटरिंग हेतु आवश्यक निर्देश प्रदान किये। इस अवसर पर अति. जिला कलक्टर ने 18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी के पोस्टर का विमोचन किया।
प्रमोद कुमार दशोरा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला मुख्य आयुक्त (स्काउट/गाइड) जिला चित्तौड़गढ़ ने कहा कि राजस्थान प्रदेश को 67 वर्षों बाद राष्ट्रीय स्काउट गाइड जम्बूरी की मेजबानी करने का अवसर प्राप्त हुआ है। इससे पूर्व सन् 1956 में जयपुर में दूसरी राष्ट्रीय स्काउट गाइड जम्बूरी का आयोजन हुआ था। स्काउट गाइड बालक-बालिकाओं के लिये जंबूरी में भाग लेना उसके जीवनकाल का सबसे सुनहरा अवसर होता है। उन्होंने समस्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं समस्त स्थानीय संघ सचिवों को ब्लॉक से निर्धारित संख्या में स्काउट गाइड की राष्ट्रीय जंबूरी में पूर्ण तैयारी के साथ सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदान किये। कल्पना शर्मा जिला शिक्षा अधिकारी मा.शि. एवं राजेन्द्र कुमार शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी प्रा.शि. चित्तौड़गढ़ ने समस्त पदाधिकारियों को 18वीं राष्ट्रीय जंबूरी में पूरे जोश व तैयारी के साथ स्काउट गाइड को सहभागिता करवाने व जिले का नाम गौरवान्वित करने का आह्वान किया। चन्द्र शंकर श्रीवास्तव, सी.ओ. स्काउट ने बताया कि प्रदेश में स्काउट गाइड गतिविधि को बढ़ावा देने के उद्देश्य से माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा सत्र 2022-23 की बजट घोषणा संख्या 44 की अनुपालना में भारत स्काउट व गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली के तत्वावधान में 67 वर्ष बाद 18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जम्बूरी का आयोजन दिनांक 04 से 10 जनवरी 2023 तक ग्राम निम्बली ब्राह्मणान, रोहट, जिला-पाली में किया जा रहा है। इस जम्बूरी में भारत व पड़ौसी राष्ट्रों से लगभग 35000 स्काउट गाइड भाग लेंगे, जिसमें राजस्थान प्रदेश से लगभग 13000 स्काउट्स/गाइड्स व पदाधिकारियां द्वारा सहभागिता की जानी है। जम्बूरी में जिले से 18 स्काउट पेट्रोल व 9 गाइड पेट्रोल कुल 27 पेट्रोल द्वारा सहभगिता की जानी है जिसके अन्तर्गत एक पेट्रोल में 9 स्काउट/गाइड व 1 प्रभारी स्काउटर/गाइडर कुल 10 सदस्य होगें।
बैठक में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी मा./प्रा शिक्षा, सी.ओ. स्काउट, समस्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, स्थानीय संघ सचिव, लीडर ट्रेनर इन्द्र लाल आमेटा, स्काउटर गोपाल कृष्ण शर्मा, रोवर दिव्यांशु कुमावत, रणवीर सिंह राणा शैलेन्द्र सोलंकी, राहुल, युवराज तम्बोली, रेंजर राजरानी राठौड़, रानी तम्बोली एवं मधुबाला आदि उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ