बच्चों में चैयररेस एवं महिलाओं व युवाओं में कॉम्पिटिशन राउण्ड

 

चित्तौड़गढ़। जय अम्बे युवा मण्डल के अध्यक्ष रोहित बोरिवाल ने बताया कि सोमवार को बच्चो मे चेयररेस प्रतियोगिता हुई जिसमें विजेताओं को पारितोषित दिया गया।
मण्डल के सचिव किशन श्रीचन्दानी ने बताया कि महिलाओं एवं युवाओ मे कम्पीटीशन राउन्ड हुआ जिसमें युवावर्ग व महिलाओ ने बढ-चढ कर हिस्सा लिया एवं प्रतिभागीयों को सांत्वना पुरूस्कार दिया गया।

मंडल के उपाध्यक्ष तरूण रंगवानी ने बताया कि आगामी बुधवार को वन मिनट शो रखा जाएगा और युवा वर्ग में कम्पीटीशन राउन्ड रखा जाएगा जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय विजेताओं को विशेष पुरूस्कार दिया जाएगा।
कार्यक्रम में कार्यकर्ता पुलकीत शर्मा, सुमित मीणा, अभिषेक पारासर, गणेश पुरोहित, दीपक सुथार, अमित रावत, चांदमल सेन, रोहित आमेरिया, संजय जीनगर, अक्षत लौहार, हार्दिक सेठिया, काना खटीक, सुरज चन्दानी, कल्याण वैष्णव, नितेश रावत, दीपेश प्रजापत, डेनी साहु, विनित आमेरिया, वैभव अग्रवाल, प्रदीप लोट, शिखर तिवारी, प्रथम मालानी, आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ