11 अक्टूबर को ट्रेन फुल, नहीं जा पाएंगे चित्तौड़गढ़ के यात्री

 

चित्तौड़गढ़। वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत जिले के चयनित वरिष्ठ नागरिकों को 11 अक्टूबर को जगन्नाथपुरी के लिए रवाना होने वाली ट्रेन की बजाय अन्य ट्रेन में भेजा जाएगा। इस संबंध में जल्द ही नई तिथि का निर्धारण किया जाएगा। देवस्थान विभाग के आयुक्त राजेंद्र भट्ट के आदेशानुसार वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत देवस्थान विभाग की ओर से विशेष ट्रेन जगन्नाथपुरी के लिए 11 अक्टूबर को प्रस्थान करेगी। ट्रेन में यात्रियों की संख्या ज्यादा होने के कारण चित्तौड़गढ़ जिले के यात्रियों को इस ट्रेन में भेजना संभव नहीं है। चित्तौड़गढ़ सहित अजमेर, टोंक, नागौर, भीलवाड़ा, उदयपुर, राजसमंद, प्रतापगढ़, कोटा, बारां, झालावाड़ और बूंदी जिले के यात्रियों को जगन्नाथपुरी की आगामी अन्य ट्रेन में भेजा जाएगा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ