कनेरा में व्यापारियों और ग्राहकों को वितरित की कपड़े की थैलिया



कनेरा। कनेरा मंडल मे भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के बेनर तले लोकल फ़ोर वोकल को बढ़ावा देने हेतु एवं आत्म निर्भर भारत अभियान के तहत कनेरा बाज़ार में व्यापारियों एवं ग्राहकों से सम्पर्क किया। उन्हें कपड़े की थैली का उपयोग करने का आग्रह किया साथ ही कपड़े की थैलिया वितरित की।
जिला मीडिया प्रभारी सुधीर जैन ने विज्ञप्ति में बताया कि सेवा पखवाड़ा के जिला संयोजक सी पी नामधरानी के सानिध्य मे सेवा पखवाड़ा मंडल महामंत्री  शिव लाल धाकड़ बाबूलाल भील व्यापार प्रकोष्ठ मंडल संयोजक मुकेश काबरा सहसंयोजक गोतम जैन, किसान मोर्चा अध्यक्ष शांति लाल धाकड, युवा मोर्चा अध्यक्ष आशीष वैष्णव, पूर्व उपसरपंच मोनु मारु, युवा मोर्चा महामंत्री राहुल जैन, मिलन मारु, गणपत धाकड़, दिलिप धाकड़, रमेश जागेटिया आदि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ