चित्तौड़गढ़। पुराना कोर्ट परिसर चित्तौड़गढ़ से मोटर साईकिल चोरी के मामले में कोतवाली चित्तौड़गढ़ पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके द्वारा विभिन्न जगहों से चोरी की गई 05 मोटर साईकिल बरामद की है। शहर के अलावा उदयपुर से भी चोरी की गई मोटर साईकिल। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि शहर चित्तौड़गढ़ में वाहन चोरी की घटनाओं के मद्देनजर एएसपी अर्जुन सिंह व डीएसपी बुधराज के निर्देशन में थानाधिकारी विक्रम सिंह पुनि के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा आसूचना का संकलन कर दो व्यक्तियो को डिटेन कर गहनता से पूछताछ की गई। जिस पर अभियुक्त मुकेश गर्ग व कृष्णकान्त उर्फ कान्हा द्वारा पुराना कोर्ट परिसर चित्तौड़गढ़ से एक मोटर साईकिल एच.एफ. डिलक्स व थाना सदर चित्तौड़गढ़ रेल्वे स्टेशन क्षेत्र से एक मोटर साईकल पैशन प्रो व उदयपुर थाना क्षेत्र से दो पैशन प्रो व एक एच.एफ. डिलक्स सहित कुल 03 मोटर साईकिल चोरी की वारदाते करना स्वीकार किया है। आरोपियों की निशादेही से 05 मोटर साईकिल को जब्त किया जाकर गहन अनुसंधान जारी है।
पुलिस ने बस स्टेण्ड के पास भदेसर जिला चित्तौड़गढ़ निवासी 20 वर्षीय मुकेश गर्ग पुत्र भैरूलाल गर्ग, लौहार मोहल्ला भदेसर निवासी 24 वर्षीय कृष्णकान्त उर्फ कान्हा पुत्र भगदीराम माली को गिरफ्तार किया हैं।
चोरी की वारदातों का खुलासा :-
गिरफ्तार शुदा आरोपी मुकेश गर्ग द्वारा कृष्णकान्त उर्फ कान्हा के साथ मिलकर करीब 5 माह के अन्दर लगातार अलग अलग जगहों कोतवाली थाना क्षेत्र से 1 मोटरसाईकिल, सदर थाना क्षेत्र से 01 मोटर साईकिल व उदयपुर से कुल तीन मोटर साईकिल चोरी की वारदात करना स्वीकार किया है जिस पर चोरी किये गये वाहनों को बरामद किया गया है।
कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम में विक्रम सिंह पुलिस निरीक्षक, हैड कांस्टेबल मेघराज, भागीरथ राम, कॉन्स्टेबल सुनिल कुमार, गजेन्द्र सिंह, रमेश व राजेश आदि शामिल थे।
0 टिप्पणियाँ