शतरंज की अंडर 9 और अंडर 15 जिला स्तरीय सिलेक्शन टूर्नामेंट 06 को



चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ जिला शतरंज संघ के सचिव निलेश बल्दवा के अनुसार शतरंज की जिला स्तरीय अंडर-9 और अन्डर-15 ओपन एंड गर्ल्स प्रतियोगिता का आयोजन 06 अक्टूबर गुरुवार को चित्तौड़गढ़ मे होटल कान्हा रिजोर्ट, बाईपास ओल्ड इंडस्ट्री एरिया, कीर खेड़ा चौराहा पेट्रोल पंप के पास किया जाएगा। जिला स्तरीय अन्डर-9 और अंडर-15 ओपन एंड गर्ल्स शतरंज प्रतियोगिता में गूगल फॉर्म भरने और पीडीएफ की कॉपी फार्म जमा करने की अंतिम दिनांक 4 अक्टूबर मंगलवार शाम 6 बजे तक है। जो भी बच्चे स्टेट सिलेक्शन हेतू जिला स्तरीय टूर्नामेंट मे भाग लेना चाहते हैं उन्हें अपनी एआइसीएफ रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। 
जिला शतरंज प्रतियोगीता में चयनीत श्रेष्ठ बालक-बालिका दोनो वर्गो में नगद पुरस्कार एवं प्रतीक चिन्ह के साथ सभी प्रतिभागियों को प्रणाम-पत्र दिया जाएगा। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित श्रेष्ठ प्रथम चार बालक और बालिकाओं को आगामी 14, 15, 16 अक्टूबर को चित्तौड़गढ़ में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय (अण्डर -15) शतरंज प्रतियोगिता में जिले की शतरंज टीम का प्रतिनिधित्व करनें का मौका मिलेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ