भादसोड़ा, (नरेंद्र सेठिया)। नगर मे विहिप के मातृशक्ति व दुर्गावाहिनी के द्वारा जैन पंचायती नोहरा मे कन्या व शस्त्र पूजन का कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम की मुख्य वक्ता आदरणीय दीदी डॉ. यज्ञा जी जोशी अध्यक्षता आदरणीय दीदी लता एवम् मुख्य अतिथि आदरणीय दीदी मधु के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।इसके उपरांत अतिथियो द्वारा शस्त्र पूजन किया गया और कन्याओं -दुर्गाओं के चरण धोकर चुनरी ओढ़कर उनका पूजन किया गया। वहा पर उपस्थित मातृशक्ति व बहनों द्वारा भी कन्या पूजन व शस्त्र पूजन किया गया। मुख्य वक्ता आदरणीय दीदी डॉ यज्ञा जोशी ने समाज व देश में नारी शक्ति के योगदान व नारी शक्ति को जागृत करने के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि जो हाथ पालने को जुलाकर संतान को बड़ा कर सकते हे तो उन्हीं हाथ में शासन करने की शक्ति भी होती है। दीदी लता जी ने दुर्गावाहिनी की संगठनात्मक और रचनात्मक कार्य के बारे मे जानकारी दी।इसी के साथ मुख्य अतिथि मधु दीदी ने दुर्गाओं को आज के समय में किस प्रकार बहनें अपने आप को सशक्त और समर्थ बनाए जानकारी दी। कार्यक्रम संयोजिका अधिवक्ता सुमित्रा जाट ने बताया कि कार्यक्रम का संचालन जिला संयोजिका सरिता तंवर ने किया और आभार व्यक्त ऋषिका चौधरी ने किया। कार्यक्रम में दुर्गावाहिनी की सुमन कुंवर, ललिता पलीवाल, डिंपल कुंवर , काजल हरिजन, कृष्ण सालवी, जुली सालवी, हर्षिता सोनी, खुशी तंवर, निमिषा जायसवाल, संगीता पुरबिया,कनिका सोनी, प्रमिला चौधरी,रेखा आचार्य व मातृशक्ति से कमला कुंवर सुनीता सुथार, दुर्गा कुंवर, खुशबू सोनी, सुगन कुंवर उपस्थित थी।
0 टिप्पणियाँ