मीरा महोत्सव का 9-10 अक्टूबर को आयोजन


चित्तौड़गढ़। भक्त शिरोमणि मीराबाई की पावन स्मृति में मीरा के देश चित्तौड़गढ़ में आगामी 9 एवं 10 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा पर मीरा स्मृति संस्थान के तत्वावधान में मीरा महोत्सव-2022 का भव्य आयोजन शहर के सेतु मार्ग पर चामटीखेड़ा चैराहे के निकट स्थित भरत बाग में किया जाएगा।

जानकारी देते हुए मीरा स्मृति संस्थान चित्तौड़गढ़ के अध्यक्ष प्रो. सत्यनारायण समदानी ने बताया कि चित्तौड़गढ़ के इतिहास एवं संस्कृति की महान विभूतियों में भक्ति की प्रतिमूर्ति के रूप में कृष्णभक्त मीराबाई का सर्वोपरि स्थान है। दुर्गराज चित्तौड़गढ़ में ही शरद पूर्णिमा अर्थात् रास पूर्णिमा पर एक भक्त के रूप में मीराबाई का प्राकट्य हुआ था। सम्पूर्ण विश्व ‘प्रेम और भक्ति’ के आदर्श के रूप में मीराबाई को बड़ी श्रद्धा से स्मरण करता है।

प्रो. समदानी ने यह भी जानकारी दी कि चित्तौड़गढ़ की सांस्कृतिक पहचान के रूप में सन् 1990 में यहाँ की तत्कालीन जिला कलक्टर डाॅ. मालोविका पवार ने मीरा स्मृति संस्थान का गठन कर मीरा महोत्सव की परम्परा का सूत्रपात किया था। विगत तीन दर्शकों से मीरा महोत्सव सम्पूर्ण राष्ट्र में चित्तौड़गढ़ की सांस्कृतिक पहचान बन चुका है।

मीरा महोत्सव के अन्तर्गत आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए मीरा स्मृति संस्थान के सचिव सी.ए. अर्जुन मूंदड़ा ने बताया कि समारोह के प्रथम दिन शरद पूर्णिमा की धवल चान्दनी में मीरा नृत्य नाटिका और मीरा भजनों तथा लोकभक्ति नृत्यों की प्रस्तुतियाँ देश के ख्यातनाम कलाकारों द्वारा भरतबाग के मुक्ताकाशी मंच पर की जाएगी। नृत्यनाटिका की प्रस्तुति नई दिल्ली के कथकगुरु एवं नृत्यनिर्देशक हरीश गंगानी द्वारा निर्देशित कलाकारों द्वारा की जाएगी जिसमें नृत्य एवं संगीत के माध्यम से मीराबाई के सम्पूर्ण जीवन की घटनाओं से दर्शक रूबरू हो सकेंगे। राजस्थान के प्रतिष्ठित लोकभजनकार लक्ष्मण राव एवं मैना राव मीरा के लोकप्रिय भजनों से संगीत की स्वरलहरी प्रवाहित करेंगे। इसके अतिरिक्त हिमाचल प्रदेश, उत्तराखण्ड एवं हरियाणा के लोकभक्ति नृत्यों की प्रस्तुतियाँ देने के लिए कलाकार दलों को विशेष रूप से आमन्त्रित किया गया है।

संस्था सचिव अर्जुन मून्दड़ा ने यह भी बताया कि 10 अक्टूबर को प्रातः 8ः30 बजे चित्तौड़गढ़ दुर्ग पर स्थित बिड़ला धर्मशाला के प्रांगण में भावनृत्यों और मीरा भजनों व भक्ति संगीत के कार्यक्रम ‘भक्ति रसोत्सव’ का आयोजन रखा गया है।

मीरा स्मृति संस्थान के उपाध्यक्ष अनिल
शिशोदिया ने बताया कि चित्तौड़गढ़ के लोकप्रिय सांसद सी.पी. जोशी के विशेष अनुरोध पर भारत सरकार के संस्कृति मन्त्रालय में राज्यमन्त्री अर्जुनराम मेघवाल 10 अक्टूबर के राष्ट्रीय लोकनृत्योत्सव समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में चित्तौड़गढ़ पधार रहे हैं।
संस्थान के सहसचिव सुनील ढीलीवाल ने बताया कि शरद पूर्णिमा की रात्रि के समारोह में स्व. सत्यनारायण जी काबरा की पुण्य स्मृति में उनके परिवार द्वारा खीर प्रसाद वितरण किया जाएगा।
संस्थान सचिव से प्राप्त जानकारी के अनुसार मीरा महोत्सव के आयोजन से सम्बन्धित विभिन्न व्यवस्था समितियां सभी आवश्यक तैयारियों को सुनिश्चित करने में जुटी हुई हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ