नव पदस्थापित सीआई ने की जियारत

कपासन। प्रख्यात सूफी संत हज़रत दीवाना शाह साहब र.अ. के दरगाह शरीफ स्थित मुख्य मज़ार पर नव पद स्थापित सी.आई. गजेन्द्र सिंह ने गुलाब के फूल पेश कर मुल्क में अमनो सुकून की दुआ की।
दरगाह वक्फ कमेटी के सैक्रेट्री मोहम्मद यासीन खाँ अशरफी के अनुसार सी.आई. गजेन्द्र सिंह का बुलन्द दरवाजे पर दरगाह वक्फ कमेटी के सदस्य हाजी शरीफ खाँ मेवाती एवं असलम शैख के साथ नगर के गणमान्य लोगो ने स्वागत किया। आस्ताना ए आलिया में सैयद अख्तर अली बुखारी, अशफाक तुर्किया ने दस्तार बंदी कर श्रीफल भेंट किया। औलिया मस्जिद, आयशा मस्जिद, होजे उल्फत, अहाता ए नूर, शाही महफिल खाना का अवलोकन करने के बाद दरगाह ऑफिस में सी.आई. ने बाबा हुजूर की जानकारी प्राप्त कर कमेटी सदस्यों से विस्तृत चर्चा की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ