निम्बाहेड़ा। गांधी जयंती के अवसर पर जिला चिकित्सालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत कर सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने जिला चिकित्सालय में का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए वही चिकित्सालय के पर्ची काउंटर के ऊपर लगी एलईडी डिस्पले का रिमोट बटन दबाकर शुभारंभ किया। एलईडी डिस्पले पर राजस्थान सरकार द्वारा जनकल्याण योजना का प्रचार प्रसार किया जाएगा। इस इस मौके पर सहकारिता मंत्री आंजना ने पीएमओ डॉ कमलेश बाबेल कोआवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।
जब सहकारिता मंत्री आंजना से जिला चिकित्सालय निंबाहेड़ा में बंद पड़ी बायोकेमिस्ट्री मशीन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पिछले डेढ़ माह से मशीन बंद पड़ी है और इस संबंध में मुझे किसी ने अभी तक अवगत नहीं कराया है आज यह मामला मेरी जानकारी में आया है जिसका शीघ्र अतिशीघ्र निराकरण किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ