भदेसर, (माय सर्कल न्यूज़ @शैलेंद्र जैन)। भदेसर उपखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिछले काफी समय से ग्रामीण जनों के द्वारा नए रोगी वाहन की मांग की जा रही थी ग्रामीणों की मांग एवं पुरानी एम्बुलेंस 108 की दयनीय हालत को देखते हुए पूर्व विधायक एवं राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने पहल करते हुए भदेश्वर मुख्यालय पर नई एम्बुलेंस 108 उपलब्ध कराने हेतु प्रयास किए। ब्लॉक प्रवक्ता संजय खटोड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत के प्रयास से नई 108 की स्वीकृति जारी हो गई हैं। नए रोगी वाहन की स्वीकृति जारी होने पर क्षेत्रवासियों सहित कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की।
0 टिप्पणियाँ