एनडीपीएस मामले का डर दिखाकर 2 किसानों से वसूलें 14-14 लाख रुपए वापस दिलाएं- मंत्री आंजना

चित्तौड़गढ़। निम्बाहेड़ा पेच एरिया में मंगलवार को प्रेसवार्ता के दौरान अपनी पीड़ा सुनाते सुनाते दो किसानों के आंखों से आंसू छलक पड़े। प्रेसवार्ता के दौरान सहकारिता मंत्री ने कहा कि किसी एनडीपीएस के पुराने मामले का डर दिखाकर दो किसानों से मामले में नाम हटाने को लेकर पुलिस ने 14-14 लाख रुपए वसूल किए। जब पीड़ित किसानों ने इस सम्बंध में मंत्री उदय लाल आंजना को अवगत करवाया तो मंत्री आंजना ने उच्च अधिकारियों से वार्ता कर दोनों किसानों से लिए 14-14 लाख रुपए वापस दिलाएं हैं। मंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार बिल्कुल बर्दाश्त नही किया जाएगा। वही इस मामले में भ्रष्ट पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही करने को कहा हैं। दोनों पीड़ित किसानों ने मंत्री उदय लाल आंजना को साफा पहनाकर स्वागत किया हैं। मंत्री आंजना ने कहा कि भ्रष्टाचार की शिकायत आने पर उन्हें राहत देने का पूरा प्रयास रहेगा। उन्होंने कहा जहाँ कही पर भी भ्रष्टाचार हो रहा हैं तो जनता को जागरूक होकर ऐसे मामले सामने लाना चाहिए।

.....................
 इस ख़बर से जुड़ा वीडियो देखें...

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ