प्रतापगढ़, (हरीश जटिया)। बरोठा के
उप सरपंच जीतू मराठा ने अपने जन्म दिवस पर सर्व प्रथम महाविद्यालय में पेड़ लगाया। उसके पश्चात 17 वीं बार जिला चिकत्सालय में रक्त दान कर 21 हेलमेट वितरण किए। इस अवसर पर उपसरपंच मराठा ने कहा कि अपने जीवन से कीमती हेलमेट नहीं होता है। इसलिए सभी नागरिकों से वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करे और अपने जीवन को सुरक्षित बनाने की अपील की। सिर्फ चालन से बचने के लिए नही बल्कि अपने जीवन को बचाने के लिए हेलमेट जरूर पहनना चाहिए।
इस अवसर पर शांतिलाल मीणा भाजपा जिला मंत्री, ईश्वर लाल मीणा, प्रतिक शर्मा पार्षद, मनीष गुर्जर पार्षद महेंद्र सिंह, नीलकमल सेन मंडल महामंत्री, सुनील हिंदू, उपाध्यक्ष , परमानंद गुर्जर, बाबू भाई, राहुल मीणा, विशाल गायरी, दीपक सेन, प्रशांत खत्री नगर मंत्री, कविता, चंदा, कृष्णा मालवीय, जसवंत गायरी, कमल मीणा, ईश्वर डामोर आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ