चित्तौड़गढ़। राशन डीलर्स को मानदेय दिये जाने की मांग को लेकर राशन डीलर समन्वय समिति की प्रदेश कार्यकारिणी के निर्णयानुसार जयपुर में 27 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे विद्याधर नगर स्टेडियम में सम्पूर्ण प्रदेश के राशन डीलर्स द्वारा विशाल शक्ति प्रदर्शन एवं रैली का आयोजन किया जाएगा।
राशन डीलर समन्वय समिति के जिला संयोजक राजपाल सिंह शक्तावत ने बताया प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन को लेकर आयोजित की जा रही जिलेवार बैठकों के तहत बुधवार को चित्तौड़गढ़ कलेक्ट्रेट परिसर में नगर व तहसील के राशन डीलर्स की बैठक रखी गई जिसमें सभी डीलर्स से जयपुर चलने का आह्वान किया। समस्त डीलर्स 26 दिसम्बर रात्रि 8 बजे कलेक्ट्रेट चैराहे से बस द्वारा जयपुर के लिए रवाना होंगे। बैठक में संभाग संयोजक विक्रम सिंह शेखावत, पृथ्वी सिंह, रविकान्त राय, किशोर खटवानी, अशोक सिंधी, नरेन्द्र हिंगड़, पुष्पकान्त श्रीमाली, बंशीलाल मूंदड़ा, मुकेश खटीक, लियाकत अली खान, निसार खान, सीमा देवी, नीतू टाक, सत्यनारायण भोई, शांतिलाल खटीक, रतनलाल शर्मा, कालुसिंह, बलवंत जाट, श्याम लाल सुखवाल, दिलीप बारेगामा, शैतानसिंह, वरदीचन्द, मुकेश शर्मा उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ