भदेसर, (माय सर्कल न्यूज़ @शैलेन्द्र जैन)। कल 22 दिसम्बर गुरूवार को 220 केवी जी.एस.एस. सावा पर वार्षिक रखरखाव के कार्य में चलते 4 घन्टे बिजली बंद रहेगी। यहाँ से निकलने वाली 132 के.वी. भदेसर लाइन बन्द रहेगी जिसके कारण 132 केवी जी.एस. एस. भदेसर से निकलने वाले 33 केवी के फीडर (भदेसर, गरदाना, बानसेन व आक्या) की विद्युत आपूर्ती सुबह 09 बजे से दोपहर 01 बजे तक बंद रहेगीI यह जानकारी अमित शर्मा (कनिष्ठ अभियंता) 132 केवी जी एस एस भदेसर ने दी है।
0 टिप्पणियाँ