चित्तौड़गढ़। राज्य सरकार द्वारा चित्तौड़गढ़ शहर की अग्निशमन दस्ता को और मजबूत करने हेतु दो अग्निशमन वाहन नगर परिषद चित्तौड़गढ़ को आवंटित किए गए। आयुक्त रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि चित्तौड़गढ़ शहर के बढ़ते फैलाव एवं जनसंख्या को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार द्वारा संभावित अग्नि दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए नगर परिषद चित्तौड़गढ़ को 4500 लीटर एवं 3000 लीटर की अग्निशमन वाहन आवंटित किए गए जिसकी लागत अनुमानित एक करोड़ है। नगर परिषद के पास पूर्व में 6 दमकल मौजूद है। इस अवसर पर सभापति संदीप शर्मा ने अग्निशमन वाहन के आवंटन किए जाने पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल एवं राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इससे चित्तौड़गढ़ शहर के अग्निशमन व्यवस्था और मजबूत होगी।
0 टिप्पणियाँ