चित्तौड़गढ़। मंगलवार शाम को शहर की गम्भीरी नदी पुलिया के नीचे बनी पराठा चौपाटी पर आपसी कहासुनी में मारपीट करने पर माहौल गरमा गया। इस मामले में कोतवाली थाना पुलिस में मारपीट का मामला दर्ज हुआ हैं। जानकारी के अनुसार मुकेश भोई पिता मांगीलाल भोई निवासी भोईखेडा थाना कोतवाली चित्तौड़गढ़ ने थाने में उपस्थित होकर एक रिपोर्ट दी कि गम्भीरी नदी पुलिया के नीचे मोहम्मद अली उर्फ करिया पिता मुन्ना शाह ने मेरे साथ मारपीट की। इत्यादि रिपोर्ट पर थाना कोतवाली चित्तौडगढ में प्रकरण दर्ज किया गया एवं थानाधिकारी कोतवाली
चित्तौडगढ द्वारा अनुसंधान किया जा रहा है। इस बात को लेकर रात्री 08 बजे के लगभग 100-125 लोग थाना कोतवाली चित्तौडगढ पर एकत्रित हुये, जिनसे वार्ता की गई और शीघ्र अभियुक्त को गिरफतार करने हेतु अवगत कराया गया। पुलिस की समझाईश के बाद सभी लोग संतुष्ट होकर
विसर्जित हो गये। अभियुक्त की गिरफतारी के लिये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय चित्तौड़गढ़ के नेतृत्व में चार टीमें गठित की गई है, जिनका नेतृत्व थानाधिकारी कोतवाली, थानाधिकारी सदर चित्तौडगढ, थानाधिकारी गंगरार व थानाधिकारी शम्भुपुरा द्वारा किया जा
रहा है। सभी टीमें गहनता से अभियुक्त की तलाश कर रही है, जिनके द्वारा शीघ्र गिरफ्तार करने के भरसक प्रयास जारी है। इस विषय को लेकर कई अफवाह भी चल रही है, जो पुर्णतयाः तथ्यहीन है। पुलिस ने आमजन से अपील की हें कि इन अफवाहों पर कतई ध्यान नही दिया जाए। शहर में
पूर्ण कानुन व्यवस्था व शान्ति व्याप्त है।
0 टिप्पणियाँ