गहलोत सरकार एक अप्रैल से 500 रुपए में देगी रसोई गैस सिलेंडर


अलवर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रसोई गैस को लेकर बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार एक कैटेगरी बना रही है। जिन्हें प्रति परिवार 500 रुपये में प्रति सिलेंडर दिए जाएंगे। गहलोत बीपीएल परिवारों को गैस सिलेंडर ₹1050 के स्थान पर 500 रुपये में दिया जाएगा। यह 1 अप्रैल से पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा। गैस सिलेंडर बीपीएल परिवारों को ही दिए जाएंगे। इसके लिए कोई अन्य कैटेगरी तय की जाएगी । इस पर अभी तक मुख्यमंत्री ने खुलासा नहीं किया।
मुख्यमंत्री गहलोत ने यह बात मालाखेड़ा में आयोजित सभा में कही। आपको बता दे कि कांग्रेस पार्टी ने गुजरात और हिमाचल चुनावों में बीपीएल परिवारों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने का वायदा किया था। इस पर गहलोत ने आज मालाखेड़ा में आयोजित सभा में एक अप्रेल 2023 से 500 रुपये में सिलेंडर देने का ऐलान किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ