चित्तौड़गढ़ जिले में 5683 करोड़ रुपए के प्राथमिक क्षेत्र ऋण की संभावना नाबार्ड


चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ जिले की वर्ष 2022-23 की तीसरी जिला स्तरीय समीक्षा/समन्वय समिति की बैठक का आयोजन जिला परिषद हॉल में किया गया। अतिरिक्त जिला कलेक्टर गीतेशश्री मालवीय की अध्यक्षता में आयोजित इस मीटिंग के दौरान नाबार्ड द्वारा निर्मित वर्ष 2023-24 के लिए चित्तौड़गढ़ जिले की संभाव्यतयुक्त ऋण योजना पुस्तिका का विमोचन किया गया।।डीडीएम, नाबार्ड महेंद्र डूडी ने इसकी जानकर देते हुए बताया की नाबार्ड द्वारा अगले वर्ष के लिए रू. 5683 करोड़ की प्राथमिक दर्जे के ऋण की संभावना व्यक्त की गई है और यह रिपोर्ट जिले की वार्षिक ऋण योजना 2023-24 के निर्माण का मुख्य आधार रहेगी। इसकी साथ ही नाबार्ड डीडीएम द्वारा बैंकर्स के मार्गदर्शन हेतु केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाओं पर बनाई गई पुस्तिका का विमोचन भी किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ