डूंगला (ऋषभ जैन)। उपखंड क्षेत्र के रावतपुरा गांव में पाटीदार खड़क समाज मेवाड़ की खेलकूद प्रतियोगिता के महाकुंभ की तैयारियां शुरू हो गई है।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रावतपुरा खेल मैदान पर खेलों के महाकुंभ को लेकर खेल मैदान समतलीकरण सहित अन्य कार्य शुरू हो गए। समाज के अध्यक्ष पन्ना लाल पाटीदार ने बताया कि प्रतियोगिता का शुभारम्भ 28 दिसंबर से शुरू होकर 30 दिसंबर तक खेलकूद महाकुंभ का आयोजन होगा। खेलों के महाकुंभ में क्रिकेट, वॉलीबॉल, कबड्डी के मुकाबले आयोजित होंगे। साथ ही कई प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। इसके बाद 30 दिसंबर को समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन होगा। इस प्रतियोगिता में पाटीदार समाज मेवाड़ के गांवों से खेल प्रेमी व समाजजन भाग लेंगे। इस तीन दिवसीय खेलकूद महाकुंभ में सैकड़ों की संख्या में समाजजन उपस्थित रहेंगे।
0 टिप्पणियाँ