चित्तौड़गढ़। श्री सांवलिया बहुउद्देशीय विकलांग विद्यालय रामदेवजी का चंदेरिया चित्तौड़गढ़ में केप्को केपीएस चित्तौड़गढ़ द्वारा मूक बधिर एवं विमंदित विद्यार्थियों के लिए पढ़ने लिखने के लिए 50 राइटिंग चेयर, छात्रावास में आवास व्यवस्था के अंतर्गत पलंग की 32 प्लाई, वोकेशनल ट्रेनिंग के लिए सिलाई मशीन आदि 65 हजार की सामग्री भेंट की गई।
संस्थान अध्यक्ष अर्जुन मुंदडा ने केपीएस के पदाधिकारी मय स्टाफ का तिलक एवं माल्यार्पण से स्वागत किया। अपने उद्बोधन में अर्जुन मुंदडा ने बताया कि केपीएस द्वारा चेरिटी डे के अंतर्गत प्रतिवर्ष चैरिटी की जाती है जिसमें विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए विशेष सहयोग रहता है।
इसी के साथ केपीएस द्वारा विकलांग विद्यालय एवं राजकीय प्रवेशिका संस्कृत विद्यालय रामदेव जी चंदेरिया के विद्यार्थियों को कंपनी द्वारा फायर एंड सेफ्टी मैनेजमेंट के टिप्स बताए गए।
कार्यक्रम में केप्को केपीएस के फाइनेंस जनरल मैनेजर जय मन जिन, पंकज कुमार वर्मा, प्रेम राज पालीवाल, उपेंद्र सेन, अमित जोशी, शैलेष दीक्षित, कोषाध्यक्ष बीएल शर्मा उपस्थित थे। यह जानकारी संस्था प्रधान ओम प्रकाश जोशी ने दी।
0 टिप्पणियाँ