चित्तौड़गढ़। पीजी ग्राउंड में कई वर्षों से संचालित मॉर्निंग फुटबॉल क्लब का खेल खेला जा रहा हैं। प्रताप पीजी ग्राउंड में करीब पिछले 15 साल से फुटबाल खेला जा रहा है। परंतु फीफा वर्ल्ड कप के आगाज़ होते ही चितौड़गढ़ व आसपास गांव क्षेत्र के कई और युवाओं को भी फुटबॉल गेम में बढ़ता क्रेज देखने को मिला हैं। फुटबॉल के बढ़ते क्रेज में मॉर्निंग फुटबॉल क्लब से 3 दर्जन से ज्यादा युवक खेल खेलने के लिए सवेरा होते ही ग्राउंड पहुंचने लगते हैं।
मॉर्निंग फुटबॉल क्लब के संरक्षक वरिष्ट खिलाड़ी ओम नाथ ने बताया कि करीब 15 साल से फुटबाल खेल इस ग्राउंड पर खेला जा रहा हैं। जिसमें से कई खिलाड़ी का चयन नेशनल लेवल पर भी हुआ है। सरक्ष्क ओम नाथ 60 वर्ष के खिलाड़ी हैं जो की सबसे वरिष्ठ है।
इस मॉर्निंग फुटबॉल क्लब से विदेशी खिलाड़ी भी खेल चुके है, वह चित्तौड़ के कई खिलाड़ियों को फुटबॉल खेलने के विशेष तरीके भी बताए। फ्लिप अटानाडा, उम्र जिबाने, चिक हमजा खिलाड़ियों ने विशेष ट्रेनिंग देते हुए कई टूर्नामेंट में विजय प्राप्त कर चितौड़गढ़ का नाम रोशन किया।
फीफा वर्ल्ड कप के आगाज़ के साथ ही चित्तौड़गढ़ के फुटबॉल मॉर्निंग क्लब के नज़र में पसंदीदा खिलाड़ी किस्तान रोनाल्डो, मेसी, एमपेंप नेमार, सहित कई इंटरनेशनल खिलाड़ी के फैंस है।
मोर्निंग फुटबॉल क्लब में धर्मेंद्र सिंह तंवर सचिव, नीलम, जयकिशन, सूरज, शाहिद,आसिफ,आरिफ, तालिब, असित परशार, कमलेश, सनी,बंटी, नवदीप,हिमांशु, आदित्य, सौरभ, राजूभाई, गोविंद, देवसा, दिलीप, पुष्कर, मनोज,राहुब्ब, अनीस,हुसैन आधी कई उम्र के खिलाड़ी बढ़ चरकर हिस्सा ले रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ