चित्तौड़गढ़। शहर के पोश इलाके मधुबन क्षेत्र में गत रात्रि असामाजिक तत्वों ने जमकर उत्पात मचाया और लगभग तीन दर्जन वाहनों में तोड़फोड़ कर गए। हैरत की बात यह है कि घटनास्थल से सदर पुलिस थाना महज 400 मीटर दूर है जोकि पुलिस गश्त पर प्रश्नचिह्न लगाता है। बाहर हाल एक साथ इतने वाहनों में तोड़फोड़ से लोग दहशत में आ गए। सुबह मधुबन सहित आसपास के गली मोहल्लों में जैसे-जैसे दरवाजे खुले, वैसे-वैसे गाड़ियों के कांच टूटे देखकर लोग हैरत में पड़ गए क्योंकि रात 12 बजे तक गाड़ियां सही सलामत थी। वार्ड पार्षद नीरज सुखवाल का कहना था कि रात करीब एक बजे से लेकर सुबह 4 बजे तक अज्ञात लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस के साथ-साथ लोगों द्वारा गली मोहल्लों के सीसीटीवी खंगाले गए जिसमें बाइक सवार दो युवक नजर आए। सूचना पर सदर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस द्वारा घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी खंगाले गए लेकिन उनमें बाइक के नंबर स्पष्ट नहीं हो पाए ऐसे में पुलिस आसपास के प्रमुख चौराहों के फुटेज निकालने में जुटी है। दो दर्जन से अधिक वाहनों के कांच तोड़ दिए। पुलिस मामले में जांच कर रही हैं।
0 टिप्पणियाँ