प्रतापगढ़, (हरीश जटिया)। धरियावद महिला जागरूकता एवं बालिका शिक्षा को लेकर बैठक का आयोजन हुआ। धरियावद के ग्राम पंचायत के धरियावद के पीपली माता फला में सखियों की बाड़ी केंद्र में अयोजन किया गया। ग्रामीण महिला एब बाल विकास संस्थान के द्वारा सचिव कमलेश शर्मा के सानिध्य में सखियों की बाड़ी संचालक सीमा चौधरी की मौजूदगी में बैठक का अयोजन किया गया। ब्लॉक प्रभारी रविन्द्र कुमार लौहार ने अवगत कराया की4 हमारे ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता की कमी के द्वारा किसान भाई महिलाए लाभ नही ले पाते है। सरकारी योजनाओं का इसलिए जागरूकता अभियान शुरू कर सभी को जागरुक कर फायदा दिलाया जायेगा। ब्लॉक प्रभारी नानूराम मीणा ने चल रही राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी बताई। चिरंजीवी, पालनहार योजना, विधवा पेंशन, मनरेगा, श्रमिक कार्ड आदि योजनाओं की जानकारियां दी और सभी को लाभान्वित होने के बारे में बताया। कार्यकम समन्वयक अमरसिंह ने सभी को संस्थान द्वारा चलाए जा रहे पांच दिवसीय कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए जैविक खेती की पूरी जानकारी दी और कम खर्च पर अत्यधिक उत्पादन दिलाने के बारे में जानकारी दी। सीमा चौधरी ने बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि हम सब को अधिक से अधिक बच्चो को गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के उपर जोर दिया और कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान शुरू कर सभी को शिक्षा प्रदान कराना है। मीटिंग में कार्यक्रम समन्वयक अमर सिंह, रविंद्र कुमार लौहार, नानू राम मीणा, सीमा चौधरी, काजल चौधरी, सीमा कलाल, रोडिया मीणा, गोटिया मीणा, पिंकी, संगीता बाई, गंगा बाई सभी मोजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ