चित्तौड़गढ़। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्री चैराहे पर एकत्रित होकर आगामी दिनों में रिलीज होने वाली पठान मूवी के पोस्टर जलाकर इस मूवी का विरोध किया।
विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष मनोज सोनी ने बताया कि बॉलीवुड किस तरह से समय-समय पर भगवा एवं हिंदू धर्म का अपमान करने में सदैव पहले स्थान पर रहा है। भगवा का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान के नारे के साथ विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने आज पूरे देश भर में इस मूवी का विरोध किया है एवं सरकार से मांग भी करता है की ऐसी भगवा विरोधी ताकतों को बढ़ावा ना मिले इसलिए इस मूवी को बैन किया जाए अन्यथा हिंदू समाज रोड पर उतरेगा इसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी।
विश्व हिंदू परिषद नगर अध्यक्ष किशन पिछोलिया ने कहा कि इस प्रकार की मूवी को हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे एवं सभी थिएटर वालों से भी अपील करते हैं इस मूवी को ना लगाएं अन्यथा जो होगा उसकी जवाबदारी उन्हीं की होगी।
जला संयोजक जगदीश मेनारिया ने कहा कि इस तरह अश्लील चित्रण एवं भगवा के अपमान से सभी युवाओं में रोष व्याप्त है अतः सरकार से निवेदन है कि इस तरह के धार्मिक विरोधी ताकतों के खिलाफ कुछ निर्णय लें क्योंकि आज जो प्रदर्शन हुआ है वह बस सिर्फ एक सांकेतिक प्रदर्शन है, अगर उचित कार्यवाही नही करी गयी तो बजरंग दल सम्पूर्ण हिन्दू समाज के साथ सड़को पे उतरेगा।
इस दौरान कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री, जिला उपाध्यक्ष पहलाद पटवा, समरसता प्रमुख प्रशांत गोस्वामी, जिला सहसंयोजक योगेश दशोरा, जिला मिलन प्रमुख शांतिलाल गाडरी, जिला बलोपासना प्रमुख जयदेव योगी, सह प्रमुख हिम्मत गुंडालिया, नगर सयोंजक राहुल गुर्जर, सह सयोंजक पवन गोस्वामी, सुरक्षा प्रमुख किशन गुर्जर, विद्यार्थी प्रमुख हीरा लाल भोई, मनीष जीनगर, अशोक, सूरज मेनारिया, मुरली भोई, पार्षद अविनाश शर्मा, भरत राठौर, कमल राणा उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ