मक्का मदीना की जियारत कर लौटे नागौरी का किया इस्तकबाल


चित्तौड़गढ़। उमराह कर लौटे शहर के हबीब नागौरी, उनकी बेगम आमना बानो का शनिवार को हुसैनी चौक, लौहार मोहल्ले के नागौरी लौहार समाज के जमात खाने में अल्पसंख्यक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष इम्तियाज हुसैन लोहार व मोहल्ले वासियों की तरफ से साफा, शाल, फूल माला पहना कर इस्तकबाल किया गया। हबीब काका के अनुसार वे 28 दिन के सफर में 14 दिन मदीना, 14 दिन मक्का शरीफ में रहे। इस दौरान उन्होंने अपने अरकान पूरे किये तथा अपने देश की तरक्की के लिए अमन चैन, भाईचारे की दुआ मांगी। जिलाध्यक्ष इम्तियाज हुसैन लौहार, अंजुमन मिल्लते इस्लामिया संस्थान सदर शाहिद भाई लौहार, जमील खान, मंसूरी समाज के सलाहकार सदस्य अब्दुल भाई, हनीफ मंसूरी, नीलगर समाज सदर खुसरो कमाल, शरीफ खान, छगनलाल चावला, वार्ड 51 कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी जमील अहमद, इकबाल लौहार, शाकीर, अब्दुल कादर, अबरार अहमद, फरीद लौहार, आरीफ नीलगर, निसार लौहार, इब्राहिम लौहार आदि मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ