जिला अभिभाषक संस्थान चित्तौडगढ़ के निर्वाचन की घोषणा



चित्तौड़गढ़। जिला अभिभाषक संस्थान चित्तौडगढ़ के वर्ष-2023 की कार्यकारिणी के निर्वाचन हेतु संस्थान की ओर से नियुक्त निर्वाचन मंडल द्वारा निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा की गई।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नरेश शर्मा ने बताया कि वर्ष 2023 के लिये संस्थान के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सहसचिव, कोषाध्यक्ष व पुस्तकालय प्रभारी पद के लिए 17 दिसम्बर को दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक व 19 दिसम्बर तक सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक प्रत्याक्षी नामांकन फार्म निर्वाचन मंडल से अध्यक्ष कक्ष से निर्धारित शुल्क 500 रुपये देकर प्राप्त कर सकेंगे। प्रत्याक्षी को नामांकन फार्म स्वयं प्राप्त करना होगा। 19 दिसम्बर को दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक फार्म मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पास अध्यक्ष कक्ष में जमा करवा सकेंगे। सदस्य जिस पद हेतु नामांकन पत्र प्राप्त करेगा उसी पद हेतु फार्म भर सकेगा तथा सांय 5 बजे तक नामांकन फार्म की जांच कर सूची प्रकाशित की जावेगी। 20 दिसम्बर को दोपहर 2 बजे तक नाम वापस लेने का अधिकार होगा जिसके पश्चात अंतिम सूची का प्रकाशन किया जावेगा। 21 दिसम्बर को प्रत्याशीयों के विचार प्रकट करने हेतु दोपहर साढ़े 3.30 बजे अभिभाषक संस्थान के हॉल में मीटिंग होगी व स्नेहभोज रखा जायेगा। आवश्यकता होने पर 22 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक पोस्टल मतदान न्यायालय परिसर में पार्किंग के सामने कमरा नम्बर 39 में तथा 23 दिसम्बर को सभी पदो के लिए प्रात 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक कमरा नम्बर 39 में किया मतदान किया जायेगा। मतदान के पश्चात् परिणाम घोषित किये जाएंगे।
प्रत्याशियों का अभिभाषक संस्थान चित्तौड़गढ़ की मतदाता सूची वर्ष 2022-23 का सदस्य होना अनिवार्य है। अभिभाषक सदस्य को बार काउंसिल ऑफ राजस्थान द्वारा जारी पहचान पत्र साथ लेकर आना होगा। प्रमाणित मतदाता सूची में अंकित सदस्य ही मतदान हेतु पात्र होंगे। उपाध्यक्ष पद पर राजेन्द्रसिंह चैहान (गंठेड़ी), राजेन्द्रसिंह चुंडावत, सचिव पर नितिन चावत, अमित कुमार कोली, सहसचिव पर लोकेश कुमार मीणा, प्रमोद कुमार दाधीच, कोषाध्यक्ष पर रमेशचन्द्र पालीवाल, राधेश्याम खटीक, पुस्तकालय प्रभारी पर पूरणमल स्वर्णकार के अभी तक नामांकन पत्र प्राप्त हुए। सहायक चुनाव अधिकारी महेन्द्र पोखरना, मुकेश सारस्वत, प्रदीप गहलोत ने बताया कि समस्त चुनाव कार्यक्रम निम्बाहेड़ा रोड़ स्थित जिला अभिभाषक संस्थान के नवीन न्यायालय परिसर में आयोजित होंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ