भदेसर से पदयात्रियों का जत्था पहुंचा भोपालसागर, जन्म कल्याण महोत्सव में की शिरकत

भदेसर, (शैलेंद्र जैन)। भदेसर उपखंड मुख्यालय से 15 सदस्यों का  पैदल यात्रियों का दल भदेसर से करेड़ा पारसनाथ भूपालसागर पहुंचा एवं भगवान के दर्शन किए। प्राप्त जानकारी के अनुसार हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पोस दशमी के अवसर पर भगवान के दर्शन हेतु पद यात्रियों का दल भदेसर भेरू नाथ के दर्शन करने के पश्चात भदेसर जैन मंदिर पहुंचा।
 उपस्थित समाज जनों की सानिध्य में मंगलाचरण के बाद यह दल संघ पति सुरेश जैन के नेतृत्व में भूपालसागर के लिए रवाना हुआ। प्रातः 8:00 बजे रवाना हुआ यह दल 50 किलोमीटर की यात्रा पूर्ण कर रात्रि को बीती रात को लगभग 9:30 पर भूपालसागर पहुंचा। यात्रा के बीच में पद यात्रियों का यह दल शनि महाराज में पहुंचा जहां पर शनि देव के दर्शन किए। सुरेश जैन ने बताया कि भदेसर से यह छट्टी पदयात्रा है। भोपाल सागर पहुंचने पर प्रातः मंदिर कमेटी भोपाल सागर की ओर से संग पति सुरेश जैन का स्वागत अभिनंदन किया गया। प्रभु पारसनाथ के जयकारों के साथ ही पदयात्रा का समापन हुआ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ