चित्तौड़गढ़। ठिठुरती सर्दी से बच्चों को बचाव के लिये संगिनी माहेश्वरी महिला मंडल प्रतापनगर द्वारा राउप्रावि कुंभानगर के कक्षा 5 तक के 60 बच्चों को खर मास के प्रथम दिवस उनी स्वेटर वितरित किये गये। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष अलका चौखड़ा, अंजली पोरवाल, सोन मूंदड़ा, मधु मालीवाल, अरूणा चौखड़ा, आशा डाड, रोशन पलोड़, मंजू गगरानी, रेखा काबरा, अंतिम बाला, रेखा चौखड़ा सहित अन्य महिला सदस्य मौजूद थी। स्वेटर वितरण के लिये संस्था प्रधान ने संगिनी माहेश्वरी महिला मंडल के प्रति आभार जताया।
0 टिप्पणियाँ