एक्सीडेंट में बुजर्ग की मौत पर परिजनों का हंगामा, थानाधिकारी से बदसलूकी

रावतभाटा, (मुद्दसर अहमद)। आज दोपहर को बप्पा रावल चौराहा पर पैदल जा रहे एक बुजर्ग को टेम्पो ट्रेवलर ने चपेट में ले लिया जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने हंगामा कर दिया। थानाधिकारी से भी बदसलूकी की और शव लेने से इंकार कर दिया। जानकारी के अनुसार चारभुजा में आर ए पी पी की अनुबंधित टेम्पो ट्रैवलर से आज दोपहर को रावल बप्पा रावल चौराहे पर पैदल जा रहे सूरजमल मीणा पिता कवर लाल मीणा निवासी विजयपुर मोहना कुंडाल की आज दोपहर करीब डेढ़ बजे एक टेम्पो ट्रेवलर ने रौंद दिया। अस्पताल ले जाया गया जहाँ पर बीसीएमओ डॉ अनिल जाटव ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक के परिवार का विजयपुर में कोई पुराना मामला चल रहा था इसको लेकर मृतक और उसके परिजन थाने के चक्कर काट रहे थे। मामले में कार्रवाई नहीं होने से परिजनों ने पुलिस के सामने हंगामा खड़ा कर दिया। इस दौरान जानकारी में आ रहा है कि थाना अधिकारी के साथ मृतक के बेटे ने भी बदसलूकी की जिस पर पुलिस मृतक के बेटे को थाने लेकर आ गई। घटना की जानकारी लगते ही पार्षद ज्योति पारेता थाने पहुंची और मृतक के बेटे को लेकर उप जिला अस्पताल आयी। जिला अस्पताल रावतभाटा में घटना के बाद रावतभाटा पुलिस मौके पहुंची तो मृतक के परिजनों ने पुलिस को जमकर खरी-खोटी सुनाई और अस्पताल के अंदर नहीं जाने दिया। पुलिसकर्मियों को उल्टे पांव वापस लौटना पड़ा। हंगामा के साथ ही परिजनों ने मृतक का शव लेने से इंकार कर दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ