संविधान बचाओ-आरक्षण बचाओ को लेकर भीम आर्मी ने निकाली वाहन रैली


प्रतापगढ़, (माय सर्कल न्यूज़ @हरीश जटिया)। भीम आर्मी ने शहर के अटल रंगमंच स्थित दशहरे मैदान में विशाल रैली निकाली। जिला मीडिया प्रभारी सुरेंद्र मेघवाल ने बताया कि बड़ी संख्या में भीम आर्मी कार्यकर्ता रैली में मौजूद रहे। मुख्य अतिथि भीम आर्मी राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रतन सिंह, प्रदेश प्रभारी अनिल धेनवाल और विशिष्ट अतिथि सत्यवान इंद्रा, मध्य प्रदेश सह संयोजक दिलावर खान सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे। रैली जिला चिकित्सालय, जीरो माइल, सुरजपोल चौराहा, अंबेडकर चौराहा, मिनी सचिवालय होते हुए संत रविदास छात्रावास पहुंची जहां पर आमसभा हुई। रैली के दौरान मुख्य अतिथि द्वारा राणा पूंजा भील चौराया, अंबेडकर चौराहे पर माल्यार्पण किया गया। 
बहुजन समाज में जन्मे संत महापुरुष के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम में मौजूद पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथियों का स्वागत किया। विनय रतन सिंह ने कहा एक साथ खड़े रहो एकता की ताक़त एक साथ नजर आएंगी।
 कार्यक्रम में मौजूद वक्ताओं ने संविधान और आरक्षण बचाने के लिए उद्बोधन दिए। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भीम आर्मी कार्यकर्ताओं सहित भीम आर्मी की नारी शक्तियों ने भी भाग लिया। अंत में भीम आर्मी जिला संयोजक गोविंद मेघवाल ने बाहर से सभी पदाधिकारी व भीम आर्मी कार्यकर्ताओं का आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ