डूंगला, (माय सर्किल @ऋषभ जैन)। कस्बे के स्वतंत्रता सेनानी नंद कुमार त्रिवेदी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को भामाशाहों के सहयोग से करीब 900 विद्यार्थियों को ऊनी वस्त्रों का वितरण किया गया।
कस्बे के विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में भामाशाह श्रीपाल, विनोद कुमार, दिनेश कुमार, मयंक तातेड़ परिवार, कालु लाल विक्रम सिंह तातेड़ तथा व्यापार मंडल के नवयुवक सदस्यों के सहयोग से करीब 700 स्वेटर एवं 200 ऊनी कंबल का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक ललित ओसवाल थे। अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष को गौतम दक ने की। कार्यक्रम में भाजपा मंडल महामंत्री विजय ओस्तवाल, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष सिद्धार्थ तातेड़, पार्षद धनपाल मेहता आदि मौजूद थे। कार्यक्रम में मुख्य भूमिका व संचालन समाजसेवी राकेश जारोली ने किया। इस मौके पर अतिथियों ने इस सेवा कार्य की सराहना की एवं कहा कि सर्दी से कोई भी नागरिक परेशान ना हो इसके लिए सभी मिलकर प्रयास करें।
0 टिप्पणियाँ