चित्तौड़गढ़। भारत जोड़ों यात्रा में राहुल गांधी कन्याकुमारी से पैदल चलकर श्रीनगर तक यात्रा पर हैं। भारत जोड़ों यात्रा सवाई माधोपुर में राहुल गाँधी से कदम से कदम मिलाकर चित्तौड़गढ़ महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष व पार्षद नीतू कंवर भाटी भी यात्रा में शामिल हुई। इस दौरान नीतू कंवर ने राजस्थान की राजनीति व महिलाओं के विकास के लिए चर्चा की एवं कहा कि महिलाओं के उत्थान लिए महिला कांग्रेस समय समय पर कार्यक्रम आयोजित करती रहती हैं। राहुल गांधी ने कहा कि महिलाओं को कांग्रेस सपसे पहले प्रथमिकता देती हैं। अंत में राहुल गांधी को धन्यवाद दिया व चित्तौड़गढ़ आने का नियोता दिया।
0 टिप्पणियाँ