श्याम रथ का व्यापार मंडल ने किया स्वागत

चित्तौड़गढ़। चित्तौड़ नगर में होने वाली श्याम भजन मंडली की भव्य शोभायात्रा पैदल निशान यात्रा का पुष्पवर्षा कर किया भव्य स्वागत किया। स्वागत किराना व्यापार मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश लड्ढा के सानिध्य में सुभाष चौक पर किया गया तथा निशान यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को अल्पाहार करवाया गया इस अवसर पर सचिव राजकुमार जैन सदस्य छोटू सिंह शेखावत, गोविंद काबरा, दुर्गेश न्याति, अनिल मूंदड़ा, पवन अग्रवाल, श्याम आगाल, प्रदीप कोठारी, बसंत गोयल, राकेश सोनया, पंकज मूंदड़ा, नारायण जागेटिया, आशीष कोठारी, सुमित हेड़ा, अनिल पटवा, अरविंद मुरुटिया, विजय मालू , अनिल आगाल, रवि गगरानी आदि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ