चित्तौड़गढ़। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष आबीद कागजी व राज्यमंत्री सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत की अनुशंषा पर जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग चित्तौड़गढ़ जिलाध्यक्ष इम्तियाज हुसैन लौहार को भारत जोड़ों यात्रा के सफल क्रियान्वयन के लिए झालावाड़ जिले का प्रभारी बनाये जाने पर लगातार अपनी सेवाएँ देते हुए अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष भारत जोड़ों यात्रा में सम्मिलित रहे। लगभग 6-7 दिनों से अपनी सेवाएँ देने के दौरान 40 से 50 किमी की यात्रा में कोटा जिले में प्रवेश के दौरान जिलाध्यक्ष लौहार को राहुल गांधी से मुलाकात करने के मिले अवसर पर चित्तौड़गढ़ में अल्पसंख्यक कांग्रेस के बेनर तले जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर हुए 453 यूनिट के ऐतिहासिक ब्लड डोनेशन की जानकारी दी जिस पर राहुल गाँधी ने धन्यवाद दिया। जिलाध्यक्ष इम्तियाज हुसैन ने हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा कक्षा एक से 8वीं तक के अल्पसंख्यक वर्ग की छात्रवृत्ति बंद किये जाने पर चर्चा करते हुए इस मुद्दे को संसद में उठाते हुए दबाव बना कर अल्पसंख्यक हितार्थ कार्यवाही की मांग की।
0 टिप्पणियाँ