पुलिस के पहरे में बंटा खाद, लगी लम्बी कतारें

भादसोड़ा, (नरेंद्र सेठिया)। कस्बें की सहकारी समिति में यूरिया के 560 कट्टे आने के बाद उसे लेने के लिए किसानों की कतारें लग गई। बड़ी संख्या में किसानों के आने से पुलिस पहरे में खाद बांटा गया। 
जानकारी मिली है कि सहकारी समिति में यूरिया खाद की एक गाड़ी जिसमें 560 कट्टे यूरिया के आए। जैसे ही किसानों को इसकी जानकारी मिली सवेरे से ही सहकारी समिति के गोदाम के बाहर काफी संख्या में महिलाएं व पुरुष लाइनों में लग गए। दुकानदार को पुलिस जाब्ते में यूरिया खाद  बांटना पड़ा। सहकारी समिति के व्यवस्थापक मदन लाल जाट ने बताया कि आज सवेरे एक ट्रक में 560 कट्टे यूरिया के आए। आधार कार्ड के आधार पर किसानों को प्रति कट्टे के 270 में यूरिया का बैग दिया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ