भदेसर, (शैलेंद्र जैन)। भदेसर थाना अंतर्गत होड़ा चौराहे के पास शुक्रवार को सुबह अज्ञात वाहन की टक्कर से वजीरगंज में आशा सहयोगीनी कार्य करने वाली एक महिला की मृत्यु मौत हो गई। मृतका का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा।
पुलिस जानकारी के अनुसार सुखवाड़ा निवासी विद्या धाकड़ पत्नी सत्यनारायण धाकड़ शुक्रवार सुबह घर से बाइक लेकर भदेसर की ओर जाते समय होड़ा चौराहे के पास सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे विद्या समेत बाइक उछल कर गिर पड़ी। हादसे की जानकारी की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर सरपंच शोभा लाल धाकड़, किशोर धाकड़, रोशन लाल धाकड़ सहित बड़ी संख्या में घटना स्थल पर पहुंचे। गंभीर हालत में 108 एम्बुलेंस से विद्या को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहाँ डॉक्टरों ने विद्या को मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द किया।
0 टिप्पणियाँ